संवाददाता शाहपुरा। संपूर्ण संसार में विश्व स्वास्थ्य दिवस कि 2022 कि थीम है ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ विषय पर उपखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल के जीव विज्ञान व्याख्याता डॉ विकास टेलर कि अध्यक्षता में विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर टेलर ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक निर्णयों के कारण जलवायु एवं स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। विश्व की 90% आबादी दूषित वायु को ग्रहण कर रही है जोकि जीवाश्म ईंधन के कारण उत्पन्न हो रही है। साथ ही पृथ्वी पर मच्छरों एवं मक्खियों का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। समुद्र की गहराइयों एवं पर्वतों की ऊंचाइयों पर प्रदूषण एवं प्लास्टिक की मात्रा क्रमशः बढ़ती जा रही है साथ ही इनका प्रवेश खाद्य श्रृंखला में हो जाने के कारण सभी सजीवों पर इसका असर देखा जा सकता है। डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थों के कारण मोटापा कैंसर एवं हृदय संबंधित बीमारियां बढ़ती जा रही है। खुशबू शर्मा ने संवाद कार्यक्रम में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान यह देखने को मिला कि विश्व कई कमियों से जूझ रहा है जहां कई विकसित देशों में मृत्यु दर अधिक पाई गई। श्रेष्ठ स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम पौष्टिक भोजन एवं जलवायु की श्रेष्ठता का भी आवश्यक है। इस मौके पर संस्था प्रधान डॉ तुलसीराम कुमावत सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।