युवा अपनी शक्ति का सदुपयोग करें तो देश तरक्की करेगा: कविता मेघवाल

0
207

भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग का आयोजनरू ‘भारत की युवा शक्तिरू वर्तमान चुनौतियां और भविष्य’ विषयक भाषण प्रतियोगिता
हनुमानगढ़। 
भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग की ओेर से युवा दिवस पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ‘भारत की युवा शक्तिरू वर्तमान चुनौतियां और भविष्य’ विषयक भाषण प्रतियोगिता में करिश्मा प्रथम, ज्योति भाटी द्वितीय व आशिमा तृतीय रहीं। तीनों टॉपर प्रतिभागियों को भटनेर किंग्स क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में हुए संक्षिप्त पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने भटनेर किंग्स क्लब के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश है। यह हमारा सौभाग्य है, लेकिन जब युवा अपनी शक्ति का सकारात्मक तरीके से उपयोग करेंगे तो ही देश तरक्की करेेगा। अध्यक्षता करते हुए बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि युवाओं की सोच में आधुनिकता का पुट है, उसमें शक्ति है, उसमें साहस है। बस, जरूरत इस बात की है कि उसे उचित समय पर सही दिशा मिले। इसके सार्थक परिणाम आते हैं। उन्होंने हनुमानगढ़ जिलेे के परिप्रेक्ष्य में युवाओं के सामने नशे की चुनौैती का जिक्र करते हुए कहाकि युवा ही इस कलंक से निजात दिलाएंगे। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि युवाओं के सामने बड़ी चुनौैती है, परिवार, समाज और देश के सामने खुद को साबित करने कोे लेकर। इन चुनौतियों से निपटनेे का एकमात्र तरीका है चरित्र निर्माण पर बल। उन्होंने कहाकि आज सबसे बड़ी यही चुनौती है। उन्होंने इसके लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम करने की बात कही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।