युवा स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा – संतोष बंसल

0
124

हनुमानगढ़। जिले के नशामुक्त होने की कामना को लेकर शनिवार को जंक्शन के इवोलव फिटनेस पर अरदास के पश्चात शहर की स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर ग्रंथी भाई द्वारा जिले के नशा मुक्त व युवाओं को सदमार्ग पर लाने की कामना की अरदास की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद पूर्व उपसभापति संतोष बंसल, पार्षद कौर सिंह खोसा, डॉ. सोहनलाल फुटेला, धनुज रिणवा, रणजीत सिंह भट्टी श्रीगंगानगर, प्रशिक्षक कार ड्राईविंग लखविन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से इवोलव सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया। उक्त केन्द्र में युवाओं को योग व फिटनेस से जोड़कर नशे से दूर करने का प्रयास किया जायेगा। केन्द्र के संचालक प्रिंस चौहान ने बताया कि केन्द्र में बेहतरीन तकनीक के माध्यम से युवाओं को योग व फिटनेस से जोड़ा जायेगा। मुख्य अतिथि संतोष बंसल ने कहा कि युवा स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा। उन्होने कहा कि नशे से दूर होने के लिए भक्ति या योग दो ही रास्ते है जिससे कि नशे में फसा व्यक्ति सदमार्ग पर आ सकता है और इवोलव सेवा केन्द्र खुलने से युवा योग व कसरत के माध्यम से सदमार्ग पर आने में कारगर साबित होगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।