राजकीय अस्पताल यथावत नहीं चला तो शहरवासी एकजुट होकर करेंगे आंदोलन

0
258
हनुमानगढ़ । जंक्शन के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक रविवार को जंक्शन गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित की गई। बैठक में जंक्शन में मेडिकल कॉलेज पास प्रस्तावित राजकीय अस्पताल के निर्माण को रोकने के लिए टाउन वासियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी एवं मौजूदा नागरिक उपस्थित थे। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा मेडिकल कॉलेज के साथ राजकीय चिकित्सालय बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने भी टाउन वासियों को आश्वस्त किया है कि टाउन में महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल का संचालन पूर्व की भांति होगा। संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने एक सुर में निर्णय लिया कि टाउन का राजकीय चिकित्सालय यथावत चले अगर यथावत नहीं चलता है तो उसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा उसमे जंक्शन निवासी भी टाउन निवासियों का संपूर्ण समर्थन करेंगे। सभी सदस्यों ने एक स्वर में सरकार द्वारा अनुमोदित मेडिकल कॉलेज एवं उसके लिए आवश्यक नए हॉस्पिटल का निर्माण नवा में प्रस्तावित भूमि पर करवाने का निर्णय लिया। सभी व्यापारी एकजुट होकर सोमवार को सुबह 11:00 बजे जिला कलेक्टर को संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन देंगे ताकि योजना में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जाए। इस मौके पर जयपाल जैन, भगवानदास बंसल, सुभाष नारंग ,प्यारेलाल बंसल, रमेश रहेजा, कामरेड रामकुमार, राम सिंह सिद्धू, महेंद्र यादव, अशोक व्यास, प्रशांत भारती, राजेश कुमार ,जय देवराज ,सुरजीत सिंह, उमेश भारती ,विनोद कुमार, डीएस सचदेवा ,अशोक कुमार, निर्मल सिंह संधू ,महेश शर्मा ,सतीश गोयल, प्रह्लाद राय मोदी, हकीकत राय, राजेंद्र सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।