जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया तो देश में होंगे गृहयुद्ध के हालात – कैलाश भाईसाहब

188

-जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन की बैठक आयोजित
हनुमानगढ़।
 देश में बेकाबू होते जनसंख्या के हालात गृह युद्ध का संकेत दे रहे हैं। अगर इसी तरह जनसंख्या बढ़ती रही तो 2040 तक देश में गृहयुद्ध होने की पूरी संभावना है। इसे रोकने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है। इसी संबंध में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक शनिवार को टाउन भटनेर पैलेस में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य वक्ता आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश भाईसाहब, मुख्य अतिथि फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायणराम चौधरी, फाउण्डेशन के प्रदेश संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा, प्रदेश महासचिव कुलभूषण बैराठी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मदन पुनिया ने की। कार्यक्रम में जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन हनुमानगढ़ जिले की पूरी टीम ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष मदन पुनिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जहां-जहां भारतीय मूल के लोगों की कमी होती गई, वहां भारत के टुकड़े होते गए, लेकिन अब हम सब मिलकर भारत के टुकड़े नहीं होने देंगे। हम भारत को अखंड और वापस विश्व गुरू बनाएंगे, इसी उद्देश्य के साथ कार्य कर रही जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि जनसंख्या विस्फोट की वजह से देश में संसाधन कम होते जा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।