मांगे नहीं माने जाने पर गांधीवादी तरीके से परिषद के 5 सदस्य अनशन हेतु उपवास पर बैठे

0
136

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्व सेवा परिषद के आव्हान पर तहसील आसींद के समस्त पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार कर आकस्मिक अवकाश लेकर आज उपखंड कार्यालय पर उपस्थित रहे । परिषद के आह्वान पर 7 सूत्री मांगे नहीं माने जाने पर गांधीवादी तरीके से परिषद के 5 सदस्य लोकेश कुमार प्रह्लाद सिंह सुभाष विश्नोई रामप्रसाद शर्मा अशोक कुमार पारीक क्रमिक अनशन हेतु उपवास पर बैठे । यदि सरकार ने परिषद की मांगों पर विचार कर हल नहीं निकाला तो आज से ही परिषद के 5 सदस्य प्रतिदिन अनशन उपवास पर रहेंगे । ऑफिस कानूनगो रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि परिषद की सात सूत्री मांगे वाजिब है सरकार को मांगे मान कर राहत देनी चाहिए जिससे परिषद के सदस्य पुन काम पर लौटे व प्रशासन गांवों के संग अभियान में कार्य करे जिससे आमजन को राहत मिल सके वर्तमान में कैंप मे राजस्व कार्य ठप पड़े हैं । आमजन कैंपों में चक्कर काट रहे हैं उनके कार्य नहीं होने से जन आक्रोश बढ़ रहा है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।