मांगे पूरी नहीं होने पर 21 फरवरी को करेंगे रोडवेज बसों का संचालन ठप

0
283
– रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन देकर दी चेतावनी
हनुमानगढ़। राजस्थान रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति, हनुमानगढ द्वारा सोमवार को मुख्य प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपकर पूर्व में दिये गये मांग पत्र के तहत अवैध रूप से संचालित लोकपरिवहन वाहनों पर कार्यवाही नहीं होने व 15.01.22 को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कानूनी कार्यवाही करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ आगार में कर्मचारी संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति ने दिनांक 14.01.2022 को मुख्य प्रबंधक को अवैध रूप से संचालित हो रही लोकपरिवहन वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही बाबत ज्ञापन दिया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए पत्र क्रमांक 191/14.01.2022 द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को अवैध संचालित वाहनों पर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया परन्तु जिला परिवहन अधिकारी द्वारा केवल एक वाहन का नाममात्र का चालान कर इतिश्री कर ली गई। इसके बाद मुख्य प्रबंधक द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बीकानेर को भी उक्त वाहनों पर कार्यवाही हेतु पत्र क्रमांक 68 दिनांक 06.01.2022 के क्रम में बीकानेर परिवहन कार्यालय के पत्र प्राप्ति में रजिस्टर में क्रमांक 68 दिनांक 24.01.2022 को दर्ज है। इसी क्रम में संयुक्त संघर्ष समिति हनुमानगढ़ आगार द्वारा 08.02.2022 को जिला कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन दिया गया था, परन्तु आज दिनांक तक उक्त वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे संघर्ष समिति में भारी रोष व्याप्त है जो कभी भी एक बड़े आन्दोलन का रूप ले सकता है।कल दिनांक 13.02.2022 को लोकपरिवहन वाहन संख्या 3877 के स्वामी वधवा बस सर्विस द्वारा बिना समय व परमिट के वाहन का संचालन किया गया जिसका रोडवेज कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया तो लोकपरिवहन वाहन के चालक परिचालक द्वारा रोडवेज के कर्मचारियों से गाली गलौच व धक्का मुक्की की गई। जिसकी मौके पर आप द्वारा जिला परिवहन अधिकारी का सूचना दी गई परन्तु परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।  इससे पूर्व हनुमानगढ़ टाउन के बस स्टैण्ड पर लोकपरिवहन यस RJ1BPA7868 के मालिक, चालक परिचालक व बुलाए गए अन्य 5-7 व्यक्तियों ने बस स्टेण्ड पर कार्यरत कर्मचारी गुरलाल के साथ गाली गलौच व राजकार्य बाधा पहुँचाई जिस पर रोडवेज कर्मचारीयों द्वारा हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में प्रस्तुत होकर दिनांक 15.01.2022 को उक्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु थानाधिकारी महोदय द्वारा रोडवेज कर्मचारियों से प्रार्थना पत्र का है। इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करवाने स्वीकार नहीं किया गया। जिसकी प्रति ज्ञापन के साथ संलग्न श्रम फरमायें। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार बीकानेर के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम व लोकपरिवहन सेवा के वाहनों का संचालन श्रीमान् सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार बीकानेर के कार्यालय क्रमांक आरटीए /2018/1460 दिनांक 23.02.2018 के अनुसार किया जा रहा है। लेकिन लोकपरिवहन वाहन स्वामियों द्वारा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार बीकानेर से बार बार समय परिवर्तन व मार्गों की कटौती करवाई जा रही है। जिसका संघर्ष समिति हनुमानगढ़ द्वारा परिवहन विभाग के समक्ष विरोध दर्ज करवाया गया है लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। श्रीमान् सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार बीकानेर द्वारा गंगानगर रावतसर अधिसूचित मार्ग संख्या 41 पर समयसारणी निर्धारण करने के लिए दिनांक 17.02.2022 को मीटिंग रखी गई है। यदि उक्त मीटिंग में रोडवेज संघर्ष समिति की समस्याओं का समाधान मुख्य प्रबंधक द्वारा नहीं करवाया जाता है तो संयुक्त संघर्ष समिति हनुमानगढ़ आगार द्वारा 21.02.2022 से हनुमानगढ़ आगार की समस्त वाहनों का संचालन ठप किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर लखबीर सिंह, जसविंदर सिंह, सत्यवीर गोस्वामी, इंद्र कुमार ,विक्रांत सहारण, सुनील सहारण, गुरलाल सिंह, गगनदीप ,कृष्ण वर्मा, आत्माराम, गुरुबचन सिंह, रणजीत सिंह

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।