मुर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा,विशाल संतसंग व भण्डारा सम्पन्न

0
114

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध संगम स्थल व छोटा पुष्कर के नाम से विख्यात धानेश्वर धाम में वाल्मीकि मेहतरसमाज के मन्दिर आश्रम पर विशाल भण्डारा एंव मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा व विशाल संतसंग कलश यात्रा का भव्य आयोजन गाजे बाजे के साथ हुआ शाहपुरा के धानेश्वर समाज के गणमान्य नागरिकों व महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात कई राज्यों व राजस्थान के कई जिलों कस्बों से ,कल्याणकारी योगेश्वर धर्माचार्य, आचार्य, संतसंग, प्रचारक महन्तगण, गुणीजन, कोतवाल, धर्मप्रेमी, भक्तजन श्रोतागण, जिज्ञासु तथा मातृशक्ति परिवार रिस्तेदार एंव समस्त शिष्यगण व समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर शौभायात्रा, संतसंग के बाद शिव परिवार व श्रीगोरक्ष नाथ कि मुर्तियों को स्थापित कर मन्दिर पर कलश चढाया गया धार्मिक कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ व्योवृद्व संत धर्मनाथ योगेश्वर के सानिध्य में सम्पन्न हुवा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।