चारभुजानाथ मंदिर में हुई मूर्ति व कलश स्थापना

197

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के तसवारिया बांसा में चल रहे पंच दिवसीय विष्णु महायग्य का शनिवार को चारभुजा नाथ की मूर्ति व कलश स्थापना के साथ सम्पन्न हुआ। प्रात: शुभ मुहर्त में चारभुजा नाथ का अभिषेक कर चांदी के बैवाण मे गाजे बाजे व हरिबोल प्रभात फेरियो के साथ नगर भम्रण करवाया गया जगह जगह पर भगवान की आरती व अगवानी की गई व ड्रोन हेलिकाँप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई अभिजित मुहर्त में नवनिर्मित चारभुजा मंदिर में मूर्ति व स्वर्ण कलश की स्थापना की गई | कलश की बोली 6,81000/- लाख रामस्वरूप खिखडेल के छोडी गई ओर उन्ही के हाथो से मंदिर शिखर पर कलश की स्थापना की गई व चारभुजा नाथ के त्रिलोक चन्द्र, रमेश चन्द्र सोमाणी की तरफ से छप्पन भोग लगाया गया व महाआरती के साथ प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान पूरा मंदिर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों और आकर्षक विद्युत रोशनी से आकर्षक सजावट की गई। संत दिगविजय राम रामस्नेही के द्वारा ग्रामीणो को प्रवचन के द्वारा संबोधित किया व समिति द्वारा भामाशाहो का सम्मान किया जिसमें समिति कार्यकर्ता व ग्रामीण मोजूद थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।