PNB घोटाला: ICICI चंदा कोचर और एक्सिस बैंक प्रमुख शिखा शर्मा को समन

0
427

नई दिल्ली: बैकिंग घोटालों में दो बड़े नामों ने इंडस्ट्री में हड़कप मचा दिया है। नीरव मोदी मामले में दो बैंक प्रमुख को समन भेजा गया है। जिसमें आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा का नाम शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक दो प्रमुख निजी बैंकों के अधिकारियों को एक बैंक कंसोर्टियम की ओर से मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह को दिए गए लोन की जांच के संदर्भ में बुलाया गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 31 बैंकों के एक कंसोर्टियम का नेतृत्व किया जिन्होंने गीतांजलि समूह के लिए पैसा उधार दिया है। सूत्रों का कहना है कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से केवल स्पष्टीकरण के लिए पूछताछ की जा रही है न कि धोखाधड़ी मामले में आरोपी के रूप में।

आईसीआईसीआई बैंक ने इससे पहले स्पष्ट किया था कि निजी बैंकों के पास नीरव मोदी समूह की कंपनियों के साथ कोई संपर्क नहीं था, लेकिन बैंक सिर्फ तमाम बैंकों के ग्रुप के लिए वर्किंग कैपिटल जारी कर रहा था।

गौरतलब है कि भगोड़ा नीरव मोदी के साथ चोकसी पर 12,636 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी है। इसी घोटाले में अतिरिक्त 1,300 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का खुलासा 26 फरवरी को हुआ था। सीबीआई ने 14 फरवरी को नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल मोदी, मेहुल चोकसी और उनकी कंपनियों डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलार डायमंड के खिलाफ पहली शिकायत (एफआईआर) दर्ज की थी।

मोदी, उनका परिवार और चोकसी जनवरी के पहले सप्ताह में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे। सीबीआई ने चोकसी के गीतांजलि समूह के खिलाफ 4,886.72 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को लेकर 15 फरवरी को दूसरी शिकायत दर्ज की थी।

मामले में सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) मुंबई ने बताया कि दोनों बैंकों की सीईओ को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। दोनों से गीतांजलि ग्रुप को लोन सुविधा मुहैया कराने के मामले में पूछताछ की जाएगी। वर्तमान में चंदा कोचर से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)