ICC Champions Trophy: इन आठ खिलाड़ियों पर होंगी पूरे देश की नजरें

0
981

खेल डेस्क: एक जून से शुरू होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को माना जा रहा है। लेकिन एक नजर अगर आठों टीम पर डाली जाए तो आप खुद कहेंगे कि खेल की बाजी कोई भी पलट सकता है। तो आइए एक नजर डालते है…

इन खिलाड़ी पर होगी नजर

भारत

चार साल पहले खिताब जीतने वाली टीम इंडिया इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इंडिया के पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बैटिंग लाइन अप बहुत मजबूत है। चार साल पहले जिस टीम ने खिताब जीता था उस टीम में ज्यादा परिवर्तन नही हुआ है। अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी हर जगह बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बनती है। उनकी सटीक और नियंत्रित बॉलिंग उनका सबसे बड़ा हथियार है। 

पाकिस्तान

पाकिस्तान इंग्लैंड में हमेशा अच्छा खेलती है और उसके समर्थक भी यहां बहुत हैं। भारत के साथ उसका मुकाबला किसी फ़ाइनल से कम नहीं होगा। पहले की तरह पाकिस्तान में भले ही नामी गिरामी खिलाड़ी न हों लेकिन टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नही है। उसमें लड़ने की भी अच्छी क्षमता है। मोहम्मद आमिर स्विंग के सुल्तान हैं और जाहिर है इंग्लिश कंडीशंस में वह कहर बरपा कर सके हैं। 

इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम की बैटिंग में बहुत गहराई है यानी नंबर सात तक उसके पास बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड को घर में खेलने का भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रतियोगिता जीता सकते हैं। आदिल राशिद पिछले कुछ समय में विश्व स्तरीय स्पिनर के रुप में उभरे हैं। वह लेग स्पिन करते हैं और इंग्लैंड का खिताब जीतने में उनकी अहम भूमिका होगी।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही जुझारु टीम रही है। हैजलवुड और मिचल स्टार्क वनडे के बेहतरीन बॉलर्स हैं। दूसरी तरफ स्मिथ, मैक्सवेल और वार्नर गेंद को पार्क के चारों तरफ उड़ाने का दम रखते हैं। जैम्स पैटिंसन सीम बॉलर हैं और उनके पास रफ्तार भी है। ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

साउथ अफ़्रीका

साउथ अफ़्रीका बैटिंग के मामले में कुछ कमजोर नजर आती है हालंकि उसके पास कुछ अच्छे बल्लेबाज भी हैं। रबाडा ने खुद को विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज के रुप में स्थापित कर लिया है। तेज रफ्तार और यॉर्कर उनका मु्ख्य हथियार है। साउथ अफ़्रीका को अगर प्रतियोगिता जीतनी है तो स्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स का बल्ले से चमकना जरुरी है।

न्यूज़ीलैंड

पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड शानदार वनडे टीम रही है। ब्रेंडन मैक्कलम के बग़ैर भी मौजूदा टीम कम खतरनाक नही है। उसके पास मैच जिताऊ बल्लेबाज ही नहीं बोल्ट और सउडी जैसे शानदार गेंदबाज भी हैं। बल्लेबाज कैन विलियमसन का खेल के तीनों प्रारुपों में शानदार रिकॉर्ड है और यहां उनकी टीम को उनसे बहुत उम्मीदें होंगी। 

श्रीलंका

कार्डिफ, एजबेस्टन और ओवल की पिच श्रीलंका के गेम को सूट करती है। सूखे विकेट पर श्रीलंका खतरनाक टीम साबित हो सकती है। लासिथ मलिंगा दो साल से वनडे नहीं खेले हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि वह यहां कैसा प्रदर्शन करते हैं। श्रीलंका की हार जीत का काफी दारोमदार कप्तान अंजलो मैथ्यूज पर निर्भर करेगा। वह न सिर्फ टॉप क्लास बल्लेबाज हैं बल्कि भरोसेमंद मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं।

बांग्लादेश 

पिछले कुछ सालों से बांग्लादेश एक खतरनाक टीम के रुप में उभरी है। वह किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है। उसके पास टॉप क्लास स्पिनर्स हैं और घुमावदार पिच पर वे खतरनाक साबित हो सकते हैं। टॉप ऑर्डर में तमीम इक़बाल खतरनाक बल्लेबाज हैं। अगर दिन उनका हो तो वह किसी भी आक्रमण के परख़चे उड़ा सकते हैं। वह निर्भीक बल्लेबाज हैं।

इन खबरों को भी पढ़ें: