संचिना की शार्ट फिल्म जिन्दगी का आईएएस स्नेहल ने किया प्रमोशन

193

कोराना काल में वेक्सिन के साथ मास्क भी जरूरी-स्नेहल धायगुड़े

संवाददाता भीलवाड़ा। संचिना कला संस्थान की ओर से कोराना काल के दौरान मास्क के साथ कोरोना वेक्सिन भी जरूरी विषय पर तैयार की गई शार्ट फिल्म जिन्दगी का प्रमोशन आज नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी आईएएस स्नेहल धायगुड़े ने किया। उन्होंने फिल्म को स्टाफ सदस्यों के साथ देखा तथा इसे प्रेरणा का स़्त्रोत बताते हुए संचिना का आभार ज्ञापित किया।
आईएएस स्नेहल धायगुड़े ने फिल्म देख कर कहा कि वास्तव में यह एक प्रेरक कार्य है और यदि हम सावधानी नहीं रखेंगे तो फिर हम उस महामारी की ओर अग्रसर हो जाएंगे। नगर पालिका शाहपुरा लगातार इसका संदेश अपने माध्यम से जनता के बीच कर रही है पर सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों का इस प्रकार योगदान निश्चित तौर पर शाहपुरा को इस महामारी से बचाव के लिए एक प्रेरक कार्य के रूप में रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना वेक्सिन के साथ साथ मास्क भी बचाव के लिए जरूरी है। वर्तमान में नया स्ट्रेन आया है, ऐसे में सामाजिक दुरी का तो विशेष ख्याल रखना ही होगा। उन्होंने नगर पालिका के सभी जनप्रतिनिधियों से भी इसी प्रकार के प्रेरणा के कार्यो में आगे आकर अपने अपने वार्डो में जागरूकता के लिए कार्य करने का आव्हान किया है। आईएएस स्नेहल धायगुड़े ने कार्यालय में नगरपालिका के सभी सहकर्मियों के साथ लघु फिल्म देखी और पोस्टर के साथ प्रमोशन भी किया। संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने आईएएस स्नेहल धायगुड़े को बताया कि संचिना इसी प्रकार के मुद्दों को लेकर जागरूकता के कार्य करता है तथा क्षेत्र की बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी कार्य करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।