IAS अधिकारी की बेटी ने लगाया पिता पर रेप का आरोप

0
615

राजस्थान: अजमेर में रह रही एक युवती ने अपने आईएएस अफसर पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके पिता उसे प्रताड़ित करते हैं और लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। जिस आईएएस अफसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है, वह उत्तराखंड में मंडल कमिश्नर भी रह चुके हैं और वर्तमान में यहां महत्वपूर्ण पद पर हैं। उन्हें हाल ही में सेवा विस्तार दिया गया था।

बताया जा रहा है कि आरोप लगाने वाली युवती आईएएस अफसर की गोद ली हुई बेटी है। उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी का कहना है कि ऐसा कोई मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कहीं जीरो एफआईआर हुई होगी तो वह भी यहां ट्रांसफर नहीं हुई है।

कमिश्नर रैंक के अधिकारी की बेटी ने यह आरोप एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में लगाया है। जब उक्त अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि उनकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार है।

ये भी पढ़ें: OMG: इन दो बहनों ने शुरू किया ‘ताजी हवा’ बेचने का स्टार्टअप, जानिए कितनी है कीमत

कुछ साल पहले उसने नैनीताल में घुड़सवारी सिखाने वाले युवक पर भी आरोप लगा दिया था। इतना ही नहीं, दिल्ली के एक संस्थान में उसका दाखिला कराया गया था। वहां भी उसने संस्थान के कर्मचारियों पर इसी तरह का आरोप लगा दिया था, जिसके बाद उसे संस्थान से निकाल दिया गया था। इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। यदि अजमेर में कोई मामला दर्ज हुआ होगा और उसकी जांच नैनीताल पुलिस को ट्रांसफर होगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)