भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी टीम ने कागजी कार्रवाई के भारतीय अफसरों को सौंपा दिया है। बताया जा रहा है अभिनंदन के साथ अब भारतीय अफसरों द्वारा कागजी कार्रवाई के साथ मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा व अन्य औपचारिकताओं के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को विमान से दिल्ली के पालम सैन्य क्षेत्र ले जाया जाएगा।
अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने के बाद अब थोड़ी देर में बीएसएफ व एयरफोर्स के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करेंगे। सीमा पर पहले से ही एस्कोर्ट गाड़ी तैनात रही और अभिनंदन को पाकिस्तानी टीम द्वारा सौंपे जाने के बाद उनको बीएसएफ मुख्यालय ले जाया गया।
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman returns to India. pic.twitter.com/0uvWUBchcx
— ANI (@ANI) March 1, 2019
आपको बता दें पाकिस्तान के सरकारी ट्विटर पेज पर अभिनंदन की एक वीडियो 17 कट्स के साथ जारी किया है। इस वीडियो को देखने के बाद साफ हो गया है कि ये वीडियो दवाब में बनाया गया है। अभिनंदन ने इस वीडियो में पूरी घटना का जिक्र किया, साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सेना की तारीफ और भारतीय मीडिया की बुराई करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो से ये बात स्पष्ट्र है कि पाकिस्तान अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है लेकिन जो हकीकत है वह सबके सामने है।
हम ये वीडियो आपको नहीं दिखाना चाह रहे क्योंकि ऐसे वीडियो के द्वारा पाकिस्तान अपनी आतंकी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि ऐसे वीडियो यदि आपके पास आते हैं तो उन्हें आगे शेयर न करें।
ये भी पढ़ें:
UGC NET 2019: जून परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
Maha Shivratri 2019: इस साल है महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग, शिव देंगे अपने भक्तों को मनचाहा फल
जैश के निशाने पर पूरी दिल्ली, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में हर रोज लापता होते हैं 27 बच्चे, सरकार कितनी गंभीर है?
Alert: भारतीय रेलवे ने जारी किया लेटर, सबसे बड़े आतंकवादी हमले की जताई संभावना
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF की ले रहा था तस्वीरें, मिले ये सबूत
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं