मां के नाम एक पेड़ मैं भी लगाऊंगा,मिंडोलिया को हरा भरा बनाऊंगा

0
101

शाहपुरा हरित मिंडोलिया टीम द्वारा मिंडोलिया को हरा भरा बनाने के उद्देश्य को लेकर मिंडोलिया से गिरडीया ग्राम तक मुख्य सड़क मार्ग पर हरित मिंडोलिया नव युवक टीम द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत इस वर्ष भामाशाहों के सहयोग से 1000 पौधों का रोपित किया है व पौधारोपण का कार्य निरंतर जारी हैं।फलदार और छायादार पौधे लगाए जा रहे है। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थीं।शिक्षक नारायण जाट ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है परंतु पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करना बडी बात है। सभी के सहयोग से अत्यधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने की शपथ ली गई। एक पेड़ माँ के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल की शुरुआत है। पेड़ की देखभाल भी माँ की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा। अपनी माँ के नाम पर उसकी देखरेख माँ की तरह करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।