नीले घोड़े वाली की गोदी मे सो जाऊं, मेरा जी करता है श्याम के भजनों मे खो जाऊ…..

0
182

-श्री श्याम अमृत महोत्सव का आयोजन, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
हनुमानगढ़। 
हनुमानगढ़ की पावन धरा पर श्री श्याम दिवाना मित्र मण्डल द्वारा पहला श्री श्याम अमृत महोत्सव का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास धान मंडी हनुमानगढ़ टाऊन किया गया। महोत्सव की शुरूवात मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ,फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिन्दल, पूर्व पार्षद  देवेंद्र पारीक, सुंदरकांड मित्र मंडल से जयचंद लोहाटी,  अमित गोदारा, अशोक जिन्दल,  अरोड़वंश समाज के अतुल धीगडा़, रविंद्र सिंगला, राजेश छाबड़ा सहित श्री श्याम दीवाना मित्र मंडल व श्री श्याम कला मण्डल के सदस्यगणो द्वारा बाबा की विधिवत पुजाअर्चना के साथ शुरूवात की। आयोजन समिति के अध्यक्ष सन्नी दादरी व मिडिया प्रभारी हरीश सोनी ने बताया कि उक्त जागरण में प्रसिद्ध गायिका केमिता राठौड़, अमित बंसल, दिनेश शर्मा, अमरकांत मिश्रा ने सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान कर सभी को श्याम भजनों पर झूमने को मजबूर कर दिया।

प्रसिद्ध गायिका केमिता राठौड़ ने उस बांसुरी वाले की, उस नीले घोड़े वाली की गोदी मे सो जाऊं, मेरा जी करता है श्याम के भजनों मे खो जाऊ पर श्रद्धालु खूब थिरके। अमित बंसल ने ‘थाली भरगै ल्याई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी’ ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा का भव्य श्रृंगार श्याम प्रेमी दिनेश शर्मा द्वारा किया किया गया और बाबा का भव्य दरबार, इत्र वर्षा, फूलो की होली देखने योग्य थी। बाबा श्याम को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। भोग लगाने पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद भक्तो द्वारा आरती के पश्चात सभी श्याम प्रेमियों में वितरण किया गया। महोत्सव मे हनुमानगढ़ के सभी धार्मिक मण्डलो का जिसमें श्री श्याम कला मण्डल, आपनो संघ के द्वारा खडी़ खिचड़ा का प्रसाद वितरण किया। श्री श्याम पदयात्रा सेवा सघं के द्वारा चाय की सेवा ,श्री श्याम युवा जल सेवा का, श्री खडेऊ सेवा समिति , और भी कई धार्मिक मण्डलो का सहयोग रहा। श्री श्याम दिवाना मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे श्री श्याम  मित्र  मण्डल के सदस्य राजेश सुथार, पीयूष गोयल, राघव मितल , नितिन बजाज ,राहुल, राकेश शर्मा, शिवम खदरिया , निलेश , रिधम मगवाणा सौरभ गोयल , प्रवीन बजाज,  गोरव खुराना  पवन पुजारी , सौरभ व अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।