आई फ्लू जागरूकता व परामर्श शिविर का आयोजन

117

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के फुलिया गेट पर मदरसा देशवालियान मे प्रदेश में आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने बताया कि सैटेलाइट जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अशोक जैन के अनुसार खासकर स्कूली बच्चों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आई फ्लू के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज किया जा रहा है। मदरसा देशवालियान में आई फ्लू जागरूकता व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनू जाजू ने बच्चों व रोगियों को आई फ्लू के लक्षण, बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में आए रोगियों को चिकित्सा कर्मियों द्वारा आंखों में दवाई डालकर उपचार भी किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास, देशवाली सदर चांद मोहम्मद, रज्जाक मोहम्मद देशवाली, प्रधानाध्यापक रफीक मोहम्मद ने शिविर में आए मोहल्लेवासियों व बच्चों को संबोधित किया । शिविर में लगभग एक सौ चालीस व्यक्तियों ने शिविर में आकर उपचार व जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर नसीब गोरी, इमरान देशवाली, यूसुफ मोहम्मद अब्बासी लियाकत टाइम खाने सहित मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद रहे। चिकित्सा कर्मी अनिल शर्मा व सौरभ जोशी ने कैंप में अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।