क्रेटा के नए मॉडल के शुभारंभ के साथ हुंडाई वर्कशॉप का आरंभ

0
171

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जहाजपुर रोड एवं नेशनल हाईवे 148 डी के नजदीक भारत की हुंडई कार कंपनी ने शाहपुरा जिले में अपना पहला वर्कशॉप जनता की सुविधा के लिए आरंभ किया।इस मौके पर क्रेटा कार के मॉडल की लॉन्चिंग फीता एवं केक काटकर की गई जानकारी के अनुसार सीईओ संदीप राठी एवं रक्षा अरोड़ा ने बताया कि शाहपुरा जिला बनने के पश्चात शाहपुरा के आसपास के शाहपुरा फुलिया जहाजपुर कोटडी काछोला बनेड़ा रायला आदि क्षेत्र मैं हुंडई कंपनी की सभी कारों के मॉडल सभी रंगों में एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे एवं हुंडई कंपनी के मॉडलों की सर्विस ओरिजिनल पार्ट्स डेंटिंग पेंटिंग बीमा व्हील बैलेंस आदि सभी सुविधाएं एक स्थान पर निर्धारित दरों पर उपलब्ध होगी।

जिसके लिए हितेश गॉड भोम सिंह राजावत सुनील कोठारी धीरेंद्र चौधरी अजीत मेहता आदि शाहपुरा जिले की जनता को अपना सहयोग प्रदान करेंगे। बुधवार को हुंडई कार्यालय का विधिवत शुभारंभ सीईओ संदीप राठी शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ एवं रक्षा अरोड़ा ने लाल फिता काटकर शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया।इस मौके पर शाहपुरा जिले के गणमान्य नागरिक बजरंग सिंह राणावत संदीप जीनगर कैलाश धाकड़ राजेंद्र चौधरी भैरू बोहरा अविनाश शर्मा केशव सपूत राकेश पांचाल दीपक पारीक कमलेश धाकड़ विनोद सेन महावीर गुर्जर आदि गणमान्य नागरिक मौके पर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।