11 साल की बच्ची के साथ स्कूल की शर्मनाक हरकत

577

दिल्ली: गुरूग्राम रेयान स्कूल का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक बच्चों के यौनशोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब एक 11 साल की बच्ची को लड़को के टॉयलेट में खड़ा करवा दिया। मामला सामने आने पर पता चला कि टीचर ने स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहने के आने पर सजा के तौर पर लड़कों के टॉयलेट में खड़ा कर दिया।

ये मामला हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल का है। पीडित छात्रा बताती है कि स्कूल के पीटी टीचर और कुछ दूसरे शिक्षकों ने उसे पकड़ा और सजा के तौर पर लड़कों के टॉयलेट में खड़ा कर दिया। इस बीच वह यह बात बार-बार कहती रही है कि उसके माता-पिता ने सिविल ड्रेस में स्कूल आने की वजह उसकी डायरी में नोट के तौर पर लिखी है, लेकिन उस वक्त किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी। परिजनों के अनुसार, इस घटना के बाद लड़की डरी हुई है और स्कूल जाने से इनकार कर रही है।

उधर, दिल्ली के एक स्कूल में पांच साल बच्ची के साथ रेप करने के मामले में स्कूल चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची  को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल बच्ची की हालात नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: Whatsapp में जुड़े दो नए मजेदार फीचर, क्या आपने अपना फोन अपडेट किया

गौरतलब है कि गुरूग्राम के रेयान स्कूल के बाथरूम में 7 साल के बच्चे की हत्या से देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल की कई ख़ामियों को उजागर किया है जिससे पता चलता है कि स्कूल में एक-दो नहीं बल्कि कई स्तरों पर लापरवाही बरती जा रही थी। स्कूल के बाद से ही लगातार हिंसा जारी है। बच्चे के परिवार ने लोगों से अपील की है वो शांति के साथ प्रर्दशन करें किसी तरह की हिंसा नहीं। वहीं कल गुस्साए लोगों ने शराब की दुकान में आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की। खबर हैं कि इस हिंसा में कई पत्रकार भी जख्मी हो गए है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)