ओमान के 65 साल के शेख से नाबालिग की शादी, मां ने बताई दर्दनाक सच्चाई

0
991

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में नाबालिग स्टूडेंट का निकाह 65 के ओमानी शेख के साथ करा दिया गया। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर दी। ये ही नहीं मेनका ने सुषमा स्वराज से इस मामले में दखल देने और लड़की को ओमान से वापस भारत लाने की रिक्वेस्ट करेंगी।

उधर, लड़की की मां ने कहा है कि उसे धोखे में रखा गया। मां का आरोप है कि लड़की के पिता और बुआ ने गैर-कानूनी तरीके से बेटी की शादी कराई और शेख से 5 लाख रु. ले लिए। इतना ही नहीं जानकारी के बगैर बेटी को ओमान भी भेज दिया। मां ने बुधवार को बुजुर्ग शेख के साथ बेटी की फोटो पुलिस को सौंपकर उसे वापस लाने की गुहार लगाई।

मां ने पुलिस को बताया शादी का सच-

 16 साल की इस लड़की ने मस्कट से मां को फोन पर भेजे मैसेज में लिखा, ”अगर आपने मुझे नहीं बचाया और यहां से वापस नहीं ले गए तो मैं जान दे दूंगी।”
– मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, ”बेटी हर वक्त रोती रहती है। वह मस्कट से वापस आना चाहती है। मैंने सीधे ओमानी शेख से बात की। उसने बताया कि निकाह के बदले तुम्हारे रिश्तेदारों को 5 लाख रु. दिए हैं, पैसे लौटाओ तभी लड़की को वापस भेजूंगा।”
– मां का आरोप है कि एक काजी ने रमजान के पहले शेख और बेटी का निकाह हैदराबाद के एक होटल में कराया। बेटी के साथ चार दिन होटल में गुजारने के बाद शेख मस्कट लौट गया। बाद में उसने अपनी नाबालिग दुल्हन के लिए ओमान का वीजा भेजकर उसे वहीं बुला लिया।
सबूत में मां ने दिए शादी के 2 फोटो
मां ने पुलिस को दो फोटो दिए हैं। एक में 8th क्लास में पढ़ने वाली लड़की शादी के लाल जोड़े में दिख रही है, जबकि बुजुर्ग शेख काले रंग की हॉफ जैकेट पहने हुए है। दूसरे में लड़की काले रंग के बुर्के और बुजुर्ग सफेद कुर्ते-पायजामे में है। आपको ये भी बता दें कि इस तरह की शादियां (कॉन्ट्रैक्ट मैरिज) हैदराबाद में आम हैं। खाड़ी देशों के अमीर शेख नाबालिग लड़कियों से शादी के लिए आते हैं। फैमिली या रिश्तेदारों को लाखों रुपए देकर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं।
मेनका ने क्या लिखा ट्वीट में-
मेनका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच करने और उन लोगों की पहचान करने को कहा है जिन्होंने इस अवैध शादी के लिए लड़की को मजबूर किया। मैं सुषमा स्वराज से दखल देने और लड़की को ओमान से वापस भारत लाने की अपील करूंगी। मेनका ने नेशनल चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन से लड़की के परिवार से कॉन्टेक्ट करने को भी कहा है। मेनका के ट्वीट पर ओमान में इंडियन एम्बेसी ने वहां की फॉरेन मिनिस्ट्री से उस आरोपी शेख की पूरी डिटेल और पासपोर्ट नंबर मांगा है।
ये भी पढ़ें:

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)