हैदराबाद में बिहार के मजदूरों की दर्दनाक मौत, जानें क्या है पूरा मामला

हैदराबाद के पुलिस ​कमिश्नर सी.वी.आनंद ने बताया कि इस कबाड़ गोदाम में 12 प्रवासी मजदूर रहते थे। सुबह करीब 3:30 बजे आग लगनी शुरू हुई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया

0
316

हैदराबाद के भोईगुड़ा में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग की चपेट में 12 मजदूर आ गये जिनमें 11 लोगों की मौत हो गयी। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, हैदराबाद के जिला कलेक्टर एल. शरमन ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे की है और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

हैदराबाद के पुलिस ​कमिश्नर सी.वी.आनंद ने बताया कि इस कबाड़ गोदाम में 12 प्रवासी मजदूर रहते थे। सुबह करीब 3:30 बजे आग लगनी शुरू हुई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की भनक केवल एक व्यक्ति को ही लग सकी और आनन-फानन में बाहर निकल पाया। उस मजदूर ने जान बचाने में कामयाबी पायी लेकिन अन्य सभी 11 मजदूर अंदर ही आग में झुलस गये।

उन्होंने आगे बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। आगे की जांच जारी है।”पशुपालन राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।