आमजन को राहत देने के उद्देश्य से हुसैनी छबील का आयोजन किया

0
86

हनुमानगढ़। जंक्शन जिला कलैक्ट्रैट के नजदीक मुस्लिम महासभा हनुमानगढ़ द्वारा तपती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से हुसैनी छबील का आयोजन किया गया। छबील की शुरूवात क्षेत्र की अमन चैन व भाईचारे की दुआ के साथ की गई। जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमंदों के सहयोग के लिए निरन्तर सेवाकार्य किये जा रहे है। बीते कई दिनों से गर्मी अधिक बढ़ गई है। गर्मी में बार-बार प्यास लगती है। शहर में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए व्यापक प्रबंध नहीं है। लोगों को प्यासे ही रहना पड़ता है। गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को ठंडे पानी की छबील लगाई। इस मौके पर आरिफ गुज्जर एडवोकेट अज़मत,जावेद गुड़िया,रोहित जावा,मुकदर खान,अरुण कांडा,अशरफ,सोहेल खान, शेखर सैनी, विपुल धोडेला, जय सिंह घोटिया,साजिद नंबरदार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।