दो साल पहले की थी लव मैरिज, भाई दूज पर गर्भवती के पेट में कई बार चाकू घोंपा

1500

इंदौर-क्या आपने कभी ऐसा सुना हैं की घर वालो से लड़ झगड़ कर दो साल पहले लव मैरिज की हो और अभी सात माह की प्रेग्नेंट पत्नि को कोई पति चाकु से एक नहीं पुरे 50 वार कर डाले .. जी हाँ ऐसा ही हुआ हैं मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सात माह की एक गर्भवती महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.

घायल हालत में महिला का भाई उसको अस्तपताल लेकर पंहुचा जहाँ पर डॉक्टर ने  उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने उसकी हत्या के लिए पति और देवर पर आरोप लगाया है.

मृतिका के भाई ने बताया कि बहन ने उसे बुधवार को भाईदूज पर खाना खाने के लिए बुलाया था लेकिन जब वह उसके घर पहुंचा तो पता चला उसे पति सोनू व देवर मोनू ने चाकुओं से गोद कर घायल कर घर के बाहर फेंक दिया है.

सात माह का था गर्भ –

दो वर्ष पहले की थी लव मैरिज –
दो साल पहले ही रोशनी ने संतोष उर्फ सोनू से परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी. घटना के बाद से पति और देवर फरार हैं. वहीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं परिजन –
रोशनी के परिजन ने बताया कि कि ससुराल वाले रोशनी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. तीन बार इसकी शिकायत बाणगंगा पुलिस से की,लेकिन दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया.पारिवारिक कलह के कारण मायके वालों ने ही समझाइश दी थी कि वह विदुर नगर में उन्हें एक मकान दिलवा देंगे। दोनों वहीं साथ रहो.
परिजनों का कहना है कि पति उसे दहेज के लिए सताता था और चरित्र पर सवाल उठाकर प्रताड़ित करता था. इसके अलावा पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतका रोशनी को पेट में सात माह का गर्भ था. उस पर करीब 50 बार चाकुओं से वार किए गए हैं.