पापा की परी को शादी के 10 दिन बाद इस शख्स ने ऐसे किया दुनिया से अलविदा, देखिए तस्वीरें

0
1036

उत्तर प्रदेश: इस घटना के बाद अब बाप अपनी बेटी को विदाई देने ने से पहले एक बार जरूर सोचेगा। क्योंकि मामला है दहेज हत्या का। जहां शादी को केवल 10 ही दिन हुए थे और हैवान पति ने अपनी पत्नी को रोमांटिक लाइन सुनाते-सुनाते मौत के घाट उतार दिया।

यह पूरी घटना यूपी के बुलंदशहर की है। जहां सुनार के बेटे ने अपने पिता के दवाब में आकर शादी की और उसके बाद मार डाला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि साल 2013 में उसके बड़े भाई इंद्रकांत का निधन पीलिया की वजह से हो गया था।  “पिताजी मेरी शादी भाभी की बहन पिंकी से करवाना चाहते थे। मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं थी। इसके बावजूद पिताजी कहते थे- शादी कर लो, कैश लेकर आएगी घर। मुझे उनके दबाव के आगे झुकना पड़ा।

dowry-murder-2_1525769090

हमारी शादी 26 अप्रैल को बुलंदशहर के पलक मैरिज होम में हुई थी। उसके पिता ने 9 लाख कैश और लगभग 3 लाख रुपए की ज्वैलरी और अन्य गिफ्ट दिए थे। मेरे पापा फिर भी कार की डिमांड लेकर अड़े थे। वो मुझसे कहते थे कि पत्नी से स्विफ्ट डिजायर कार लाने को बोल। पिंकी के पापा कार देने से मना कर रहे थे।”

इन सबसे तंग आकर आरोपी रविकांत ने अपनी बीवी को मारने का प्लान बनाया। पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह उससे घर से बाहर खुर्जा के देवी मंदिर लेकर गया। वहां से लौटते वक्त पहाड़ियों के रास्ते पर गाड़ी रोकी और पत्नी को सरप्राइज देने के बहाने बाहर बुलाया और आंखे बंद करने को कहा, उसने पूछना चाहा लेकिन मैंने रोमांटिक अंदाज में उसको कुछ बातें कही और जैसे उसने आंखें बंद की मैंने 20 हजार में खरीदी पिस्टल से उसे गोली मार दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी।
dowry-9_1525769039

बता दें इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आरोपी के माता-पिता दोनों फरार है। इसके साथ ही घटनास्थल से वह पिस्टल भी नहीं मिली जिससे घटना को अंजाम दिया गया था।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )