अच्छी बरसात के लिए इंद्र देव की पूजा की कोली समाज द्वारा सैकड़ों वर्षो से चली आ रही परंपरा

0
177

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के कोली समाज द्वारा अच्छी वर्षा की कामना के लिए सैकड़ों वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए विधिवत पूजा की गई शाहपुरा में कोली मोहल्ला शिव मंदिर में कोली समाज की ओर से शुरुआती आषाढ़ की एकम बुधवार को हर वर्ष की भांति इंद्र भगवान की पूजा अच्छी बरसात की कामना के लिए के कोली मोहल्ला शिव मंदिर स्थित गढ़वाली माता मंदिर पर धूप पूजा करके सिर पर कलश लेकर कोली समाज के व्यक्ति एकत्रित होकर गाजे-बाजे के साथ हाथ में जोत एवं धूप देकर प्रस्थान किया एवं साथ में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में जारी लेकर कोली मोहल्ला से सदर बाजार नया बाजार बालाजी की छतरी होते हुए फुलिया गेट पहुंचकर बरसात की कामना के लिए वहां पर गोबर का लेप कर पानी का कलश भर कर बरसात के लिए भगवान इंद्र को मनाने के लिए समाज के सभी व्यक्तियों ने आहुतियां देकर पूजा अर्चना की बरसात के इंद्र भगवान को मनाने के आवान किया जिसमें कोली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार सचिव नाथूलाल गणपत जगदीश बबलू मुरली सोहनलाल शंकर लाल गोपाल कृपा राम कैलाश रमेश रिया पुष्पेंद्र दुर्गा लाल गणपत कोली आदि ने पूजा अर्चना के बाद नाचते गाते फूलीया गेट से सदर बाजार होते हुए पीवणीया तालाब स्विमिंग पूल के पीछे देवस्थान पर पहुंचकर चावल के भोग धूप लगाकर प्रसाद वितरण किया। वहां पर अच्छी बरसात की कामना की कोली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार कोली ने पूजा अर्चना कर पूर्व में स्थित शिव मंदिर बाबा रामदेव मंदिर माता मंदिर देवनारायण मंदिर नाथ माता मंदिर के यहां बरसात की परंपरा के अनुसार से 100 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।