फिल्म देखने निकली सैकड़ो महिलाएं सिनेमा हॉल हाउसफुल

225

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के एकमात्र सिनेमा हॉल के बाहर हिंदू जागरण मंच एवं सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधि के आह्वान पर केवल महिलाओं को निशुल्क फिल्म “दा केरला स्टोरी”के प्रदर्शन का चलचित्र दिखाने को लेकर समाज को धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए श्रीराम टॉकीज में केरला स्टोरी फिल्म को महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क दिखाई गई। सिनेमा हॉल खचाखच भर गया और एक्स्ट्रा कुर्सी लगानी पड़ी और फिल्म फुल हाउस रही और सैकड़ो महिलाओं और बालिकाओं ने फिल्म देखने के बाद लव जेहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर एवं आने वाले चुनाव में सरकार से कानून बनाने की पेरवी करने को कहा ताकि समाज और धर्म सुरक्षित रह सके कल बुधवार को भी दोपहर 3से 6बजे तक केवल महिलाओं के लिए विशेष निशुल्क फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ मुकेश लोहार रीना लोहार सुनील पॉन्ड्रिक सुमित्रा माली मोना आचार्य सुभाष व्यास कमलेश अग्रवाल शंकर गुर्जर बसंत वैष्णव मुकेश सेन आदि ने सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।