हनुमानगढ़। अश्व व पशुपालक सेवा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक अश्व मेले के पांचवें दिन बुधवार को जारी रहा। दूर दूर के राज्यों से अश्व पालक मेले में पहुच चुके है और मेले की रौनक बनी हुई है। बुधवार को आयोजित दूसरे दिन आयोजित डिस्प्ले प्रतियोगिता में सैकड़ों घोड़ों और अश्व पालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, एसआरएस निजी स्कूल संघ के जिला संगठन मंत्री राजेश मिड्ढ़ा, भाखड़ा प्रोजेक्ट चैयरमैन मनप्रीत सिंह, आरके त्यागी, पवन शर्मा, गुरदीप सिंह थे। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न नस्लों के सुंदर और प्रशिक्षित घोड़ों का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अश्वपालकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को मेले में छोटी और बड़ी चाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में घोड़ों की चाल, संतुलन और प्रशिक्षण क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं, 21 फरवरी को मेले का सबसे रोमांचक आकर्षण अश्व नृत्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें घोड़े अपने प्रशिक्षकों के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत करेंगे। मेले में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा घोड़ों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है ताकि पशुओं की देखभाल सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा मेला मैदान में निरंतर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे धूल-मिट्टी की समस्या को नियंत्रित किया जा सके और मेले में आने वाले दर्शकों व पशुपालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मेले के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान, करनी सिंह गिल, भरपूर सिंह, मोहन सिंह, धन सिंह सहित अन्य सदस्यों और स्थानीय प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।