हनुमानगढ़। शनिवार को संगरीया रोड़ से दिल्ली कूंच के लिये किसानों के जत्थे को सतीपुरा सरपंच गुरलाल सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार जगतार सिंह मक्कासर, पार्षद गुरदीप चहल, सन्नी कुलार, राजवीर ढिल्लो, शिंगारा सिंह संधा, बलवंत कैप्टन, जगदेव सिंह ढिल्लो, पूर्व सरपंच रविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह, राधासिंह खोसा, मनदीप सिंह खोसा , जरनैल सिंह खिच्ची, मनोज चंदोलिया आदि रवाना किया। जत्थे को रवाना करने से जत्थे के साथ जा रहे किसान यादवेन्द्र पहलवान, अमित गोदारा, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य किसानों के साथ गुरूद्वारा साहिब में केन्द्र को तीनों काले कानूनों को वापिस लेने की सद्धबुद्धि देने की अरदास करवाकर गुरू की बक्शीश सरोपा देकर रवाना किया। उक्त जत्थे में 15 ट्रैक्टर टाली व 20 गाडियों सहित सैकड़ों किसान दिल्ली के लिये रवाना हुए। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते पूरे देश के किसानों को अपने खेतों में मजदूर बनाना चाहती है। उन्होने कहा कि इन तीनों काले कानूनों के मुताबिक किसान की जमीन पर काॅरपोरेट राज करेगे जिसे किसान बिल्कुल बर्दाशत नही करेगा और जब तक यह तीनों काले कानून वापिस नही लिये जाते किसान दिल्ली की सड़कों को घेरकर बैठका रहेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।