फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग।
संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने पंचायत समिति शाहपुरा के बाहर ढोलक मंजीरे की धुन के साथ हाथो में खराब फसल के बूटे लेकर प्रधानप्रतिनिध धर्मराज चाडा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर नारेबाजी व जयकारों के साथ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की इस वर्ष मानसून की बेरुखी व अनियमित वर्षा क्रम से क्षेत्र के समस्त किसानों की खरीफ की फसल पूर्णतया चौपट हो चुकी है। जिसको लेकर किसान वर्ग को आर्थिक स्तर पर काफी नुकसान हुआ है अतः सरकारी स्तर पर उचित गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिला कर संबल प्रदान करवाया जाए।इसके साथ ही पिछले वर्ष भी हुए खराबे के बावजूद किसानों को मुआवजे और बीमा की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। सैकड़ों किसान जो कि अपनी फसल का बीमा करवाये हुए थे उन्हें अभी तक बीमा राशि नहीं मिल पाई है। शीघ्र बीमा राशि दिलवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया की सरकार के गठन के समय संपूर्ण प्रदेशवासियों खासकर किसान वर्ग से बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था, परंतु बिजली की दरों में बेहताशा वृद्धि होने से आम किसान-मजदूर वर्ग काफी ठगा सा महसूस कर रहा है। विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा फर्जी वीसीआर भरने की कार्रवाई तथा बंद मीटरों का एवरेज बिल भेजना भी बंद करवाया जाए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।