सैकड़ों वर्ष पुरानी इमली के हरे वृक्ष में आग धधकी

0
119

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के पिवणीया तालाब के माणाघाट शनि महाराज के मंदिर के सामने सैकड़ों वर्ष पुरानी इमली के विशालकाय वृक्ष में देर शाम अज्ञात कारणों से अचानक आग धधक गई सूचना मिलने पर शाहपुरा एवं आगूचा की दमकल एवं शाहपुरा तहसील दार नारायण लाल जीनगर मौके पर पहुंचे और पूरी रात आग पर काबू करने का प्रयास किया सुबह 5बजे आग पर काबू पा लिया गया लेकिन प्रातः 6 बजे बाद इमली के पेड़ में वापस आग धधक गई और इमली का पेड़ वापस शोला बन गया आसपास के मकान वाले आमजन सहम गए और मकान छोड़कर नीचे आ गए नगर पालिका शाहपुरा की दमकल वापस पहुंची आग पर काबू पाने का प्रयास किया जो जारी है लेकिन आग पर काबू नहीं हो पा रहा है आग बुझने के बाद वापस कभी नीचे से कभी ऊपर से पेड़ वापिस आग की लपटों में लिपट जाता है और आग धधकने लगती है गौरतलब है कि आसपास रिहायशी इलाका है और आमजन का आरोप है कि इमली के पेड़ में आग लगना षड्यंत्र है आज जानबूझकर रसायन डालकर लगाई गई है आसपास के मकान वालों को इससे परेशानी थी और नगरपालिका के ड्रीमप्लान में पेड़ बाधक था

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।