पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित हॉस्पिटल के पीछे इंसानों के कंकाल मिले है। एएनआई के मुताबिक, हॉस्पिटल के पीछे नर कंकालों के कई टुकड़े पाए गए हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले को लेकर जांच कराने की बात कही है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही ने कहा- पोस्टमार्डम डिपार्टमेंट प्रिंसिपल के अंतर्गत आता है।
मैं प्रिंसिपल से बात करुंगा और जांच के लिए कमेटी बनाने को कहूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीजों के लिए बिस्तर व डॉक्टरों के अभाव और बच्चों को बेहतर इलाज न दिए जाने की वजह से ये हॉस्पिटल कुछ वक्त से सवालों के घेरे में है।
आपको बता दें, पिछले कुछ वक्त से मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बदइंतजामी की वजह से चर्चा में है। यहां एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या चमकी बुखार से अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरे बिहार में अब तक एईएस से 145 बच्चों की मौत हुई है।
एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाल ही में इस हॉस्पिटल का दौरा कर चुके हैं। बावजूद इसके हॉस्पिटल के आसपास नरकंकाल के टुकड़े मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
नरकंकाल के टुकड़ों की फोटोज सामने आने के बाद काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि कहीं मौतों को छुपाने के लिए तो नरकंकालों को फेंक नहीं दिया गया? आपको बता दें बच्चों की मौत के साथ अब नरकंकाल का मिलना बिहार में सनसनी मचा चुका है। वहीं अभी तक पीएम मोदी की चुप्पी बच्चों की मौत पर लोगों को खल रही है।
Bihar: Human skeletal remains found behind Sri Krishna Medical College & Hospital, Muzaffarpur. 108 people have died at SKMCH due to Acute Encephalitis Syndrome (AES). pic.twitter.com/ICRcg3Be1e
— ANI (@ANI) June 22, 2019
ये भी पढ़ें:
मोबाइल की वजह से युवाओं की खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग,चौंकाने वाली तस्वीर आई सामने
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं