-पर्यावरण संरक्षण के तहत नगरपरिषद ने किया पौधारोपण,
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा 21 जून से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत वार्ड 50 के सिंचाई विभाग रेस्ट हाउस के पार्क में किया गया। अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर धरा को हरा-भरा करने का बीड़ा नगरपरिषद ने उठाया है। जिसमें पौधारोपण कर वार्डवासियों को उसके संरक्षण का भी संकल्प दिलाया जा रहा है। पार्षद रणजीत विक्की बराड़ ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम प्रकृति की रक्षा कर सकते है। आज हम सभी जनमानस को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने का अवसर है। पौधारोपण से ही पर्यावरण स्वस्थ रहेगा और पर्यावरण से मानव जीवन। इस मौके पर नगरपरिषद मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, जगजीत बराड़, रीम जिलाध्यक्ष महेन्द्र भादू, अशोक शर्मा, सुलतान, रूसतम, रघुवीर राय, किशोर कटारिया व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।