पेड़-पौधों के अभाव में मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती – श्याम सुन्दर झंवर

0
185
हनुमानगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत गुरुवार को जंक्शन वार्ड 06 के सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण किया गया। मनोनीत पार्षद श्यामसुंदर झावर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान ऑक्सीजन गैस की किल्लत को देखते हुए नगरपरिषद हनुमानगढ़ ने आमजनों को पौधरोपण के माध्यम से एक संदेश देने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने पौधे रोपे जाते हैं अगर वह जीवित रहें और उनकी देखभाल अच्छी तरह से हो तो पृथ्वी को हरा-भरा बनाने में आसानी होगी। पेड़-पौधों के अभाव में मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाना बेहद जरूरी है। साथ ही वार्ड वासी जगजीत सिंह सोनी ने भी पौधों की सार संभाल का जिम्मा लिया और छिंदर वर्मा भी सहयोग हेतु निवेदन किया पौधारोपण को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किया इस मौके पर नगर परिषद हनुमानगढ़ से मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पूरी स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा एवं वार्ड से सुशील महेश्वरी कृष्ण गोयल रतन शर्मा राकेश गुप्ता रघुनाथ वर्मा मैडम लक्ष्मी सोनी ललित चड्डा बिट्टू मित्तल बिट्टू छाबड़ा राकेश गुज्जर अन्य वासी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।