पौधों के बिन मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती – रणजीत अजमेर सिंह

271

हनुमानगढ़। पौधों के बिन मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इंसान को अपने हर खुशी के मौके पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए। यह बात कही वार्ड 30 की पार्षद रणजीत अजमेर सिंह ने। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत मंगलवार को टाउन वार्ड 30 स्थित एनएम लॉ कॉलेज में सहायक अभियंता श्री वेद पाल सिंह गोदारा मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा के निर्देशानुसार पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद रणजीत अजमेर सिंह ने कहा कि लोगों का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम तीन पौधे जरूर लगाएं। साथ ही लगाए गए पौधों की तब-तक सुरक्षा करें जब-तक वे बड़े नहीं हो जाते हैं। यह सब काम समाज को जागरूक किए बगैर नहीं हो सकता है। सहायक अभियंता श्री वेदपाल सिंह गोदारा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। भारतीय संस्कृति में भी वृक्षारोपण को अति पुण्यदायी माना गया है। शास्त्रों में लिखा गया है कि एक पेड़ लगाने से एक यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है। कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ साथ कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहने, मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने की अपील भी की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।