हनुमानगढ़वासियों में अस्पताल मामलें को लेकर दिखा भारी आक्रोश

0
280

आन्दोलन के दौरान युवा सड़क पर लेटे तो महिलाओं ने नृत्य कर जताया विरोध
हनुमानगढ़। टाउन स्थित जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल बनाये रखने की मांग को लेकर आमजन में आक्रोश बढ़ रहा है। पिछले 12 दिनों से आमजन के अलग अलग संगठन जिला अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन पर दल बल से सर्मथन दे रहे है। भारी आक्रोश के चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में आमजन के आक्रोश के चलते टाउन गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के सामने सांकेतिक जाम लग गया। पहली बार इस तरह के विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की इतनी अधिक भागीदारी रही। जिला अस्पताल से शुरू होकर मार्च शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ टाउन बस स्टैंड से होता हुआ गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह  पहुंचा। संघर्ष समिति के सदस्य भगवान सिंह खुड़ी ने बताया हनुमानगढ़ टाउन में आज जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर जन आक्रोश रैली निकली गई जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री, पीएमओ, व नगर परिसद सभापति के खिलाफ नारेबाजी की । शहर के नागरिकों ने जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध रैली निकाली। रैली में हनुमानगढ़ टाउन शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि वर्तमान में उक्त आन्दोलन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने हनुमानगढ़ वासियों के उक्त संघर्ष का अनादर किया है और अगर हनुमानगढ़ टाउन से राजकीय अस्पताल स्थानातरित होता है तो आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों मुख्य पाटियों के प्रतिनिधियों को इसका हर्जाना भरना पड़ेगा। उन्होने कहा कि टाउन की जनता ही सदैव जीत और हार का फैसला करती है यह बात जनप्रतिनिधि भूल रहे है और हनुमानगढ़ की जनता अब यह बात जनप्रतिनिधियों को बताने के लिये तैयार है। विरोध रैली धरना स्थल जिला अस्पताल से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई नईं धान मंडी सुभाष चौक, पुरानी नगरपालिका, हिसारिया मार्केट, लाला जी चोक,यातायात पुलिस थाने के पास आते ही रैली न उग्र रूप ले लिया। सभी ने मेगा हाई वे पर जाम लगा दिया जिसमें युवा शक्ति, मातृ शक्ति में भी भारी आक्रोश दिखा। मातृ शक्ति ने मेन हाईवे पर देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर जिला प्रशासन पर रोष प्रकट किया । लगभग दो घण्टे तक मेगाहाइवे जाम रखा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।