हैण्डाबॉल प्रतियोगिता का आगाज समारोहपूर्वक हुआ

183

हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में आयोजित जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक हैण्डाबॉल प्रतियोगिता का आगाज रविवार को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सीओ अशोक असीजा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच बलदेव मक्कासर, युवा कांग्रेस नेता रणवीर सियाग, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, समाजसेवी हंसराज गोदारा, सुभाष गोदारा मक्कासर, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह जग्गी, अनिल भाम्भू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका विमला पुनिया ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा खेल ध्वज लहराकर व राष्ट्रगान के साथ की।

प्रतियोगिता के प्रथम मैच का आगाज अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि खिलाड़ी हार जीत की भावना से ऊपर उठकर खेलों को खेल भावना से खेलेंगे। प्रथम मैच राजकीव विद्यालय जण्डावाली बनाम राजकीव विद्यालय संगरीया़ के मध्य खेला गया जिसमें जण्डावाली विजेता रहा। दूसरा मैच राजकीय विद्यालय तलवाड़ा बनाम पीलीबंगा के मध्य खेला गया जिसमें तलवाड़ा विजेता रही। खेल प्रभारी दिनेश खीचड़ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 25 राजकीय विद्यालय की टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का समापन 09 नवम्बर को समारोहपूर्वक होगा जिसमें विजेता टीम को सम्मानित किया जायेगा। जिसके पश्चात विजेता टीम राज्य स्तर पर हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।