महंगाई के खिलाफ जयपुर में विशाल जनाक्रोश रैली 12 को

0
460
हनुमानगढ़। बढ़ती महंगाई के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन 12 दिसंबर को किया जा रहा है। उक्त रैली की तैयारियों को लेकर रविवार को प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल हनुमानगढ़ पहुंच और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हर क्षेत्र में बढ़ाई गई महंगाई की दरों से अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति भी त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम आम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर उन्हें राहत देना है परंतु केंद्र की मोदी सरकार इसके विपरीत आमजन को प्रताड़ित करने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार रसोई बिजली पेट्रोल डीजल हर क्षेत्र में महंगाई के दाम रिकॉर्ड तोड़ बढ़ाएं जिसके विरोध में जयपुर में महा रैली का आयोजन किया जा रहा है। विधायक चौधरी विनोद कुमार अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जनाक्रोश महारैली में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आमजन को परेशान करते हुए बिना दिवाली के घरों में दिए जलाने और बिना जापे के घरों में थालियां बजवाने का ही काम किया है। निवर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अश्वनी पारीक ने प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल को आश्वस्त किया कि पूर्व में भी केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन व कांग्रेस के सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और इस बार भी हनुमानगढ़ विधानसभा से विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता जयपुर कूच करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।