हनुमानगढ़। निकट गांव रामसरा नारायण स्थित गुरुद्वारा साहिब में सोववार को श्री गुरुनानक देव जी क्लब द्वारा श्रीगुरूनानक देव जी के 554 वें प्रकाश दिहाड़े को समर्पित 10वां विशाल नगरकीर्तन निकाला गया। सुबह 7.15 बजे हेड ग्रंथी अमरीक सिंह ने अरदास के क्षेत्र कि खुशहाली,भाईचारा,अमन चैन बना रहे व विश्व में फैली महामारी से छुटकारा दिलाने कि अरदास कि उसके पश्चात पंज प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब रामसरा से रवाना हुआ। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से रवाना होकर करीब 19 गांवों में होता हुआ सायं को पुनः गुरुद्वारा रामसरा में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन का विभिन्न गांवों व ढाणियों में श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया व प्रसाद का वितरण किया गया। नगरकीर्तन में ढाडी जत्था तरसेम सिंह डबवाली व गतका अखाड़ा शमशेर सिंह गतका अखाड़ा, पिण्ड भाववाला अबोहर द्वारा करतब दिखाये गये।
श्रीगुरूनानक देव जी क्लब के अध्यक्ष हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 06 नवंबर रवीवार को श्री अखंड पाठ प्रकाश करवाए गये थे व आज विशाल नगरकीर्तन निकाला जा रहा है और 08 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाले जाएगे एवम विशाल समागम का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 8 नवंबर को आयोजित विशाल समागम में ढाडी जत्थो द्वारा गुरू के इतिहास का बखान कर संगतो को निहाल करेगे। इस मौके पर श्री गुरुनानक देव जी क्लब सैक्ट्री धर्म सिंह भग्गु, प्रधान हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा सरपंच, उपप्रधान सुखदेव सिंह,सहायक कुलदीन सिंह कंग,हरनेक सिंह भूल्लर,सुलदीप बराड़,हैप्पी सिंह,प्रकाश सिंह,अग्रेज सिंह मान,कर्म सिंह,बलविन्द्र सिंह,हरभजन सिंह,हरभगवान सिंह,संदीप बरांड,कश्मीर सिंह, गुरलाल सिंह,पाल सिंह,लंगर सेंवा मेजर सिंह ,सुधु की ढाणी,व अन्य सेवादारो का भरपूर सहयोग रहा। कल अखण्ड पाठ के भोग के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरीत किया जायेगा ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।