2100 कलशो की निकाली विशाल कलश यात्रा

0
129

हनुमानगढ़। टाउन के दशहरा ग्राउंड में 11 मार्च से 17 मार्च तक आचार्य गुणप्रकाश चौतन्य महाराज के सानिध्य में सौ कुण्डिय गणेश पंचायतन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। आज टाउन धानमंडी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर कि परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल दशहरा ग्राउंड पहुंचकर सम्पन्न हुई। विशाल कलश यात्रा में 2100 सौभाग्यशाली यजमानों की ओर से यजमान प्रायश्चित, यज्ञ शाला मंडप प्रवेश, ब्राह्मण वरण सहित अन्य कार्य सम्पन्न हुए। शोभायात्रा में सबसे आगे डीजे की धुन पर नाचगाकर भगतगण व पीछे पीछे भगवा वस्त्र धारण किये लक्ष्मीनारायण के जोड़े शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। सोमवार से श्रीमद्भागवत की विलक्षण कथा, संत सम्मेलन और काशी की दिव्य और भव्य आरती होगी।

16 मार्च तक यह कार्यक्रम होंगे। 17 मार्च को इन कार्यक्रमों की पुर्णाहुति होगी। आयोजकों ने बताया कि देश के विशिष्ट संत-महंत, महामंडलेश्वर, आचार्य, महामंडलेश्वर, नाना प्रवृत्ति आचार्य इस यज्ञ को सम्पन्न करवाने के लिए पहुंच रहे हैं ताकि देश में रामराज्य की स्थापना हो सके। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि सौ कुण्डिय गणेश पंचायतन महायज्ञ का आयोजन होना क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है। इससे न सिर्फ यहां का वातावरण शुद्ध होगा बल्कि इस क्षेत्र में रामराज्य की भी स्थापना होगी। यह आयोजन आस्था बढ़ाने का कार्य करेगा। ज्ञात रहे कि उक्त ऐतिहासिक भूमि पूजन से पूर्व हनुमानगढ़ क्षेत्र में शुभारम्भ करने के लिए भादरा में भगवान श्री गणेश का पूजन व यमुनानगर में भगवान सूर्यदेव का पूजन, काशी में भगवान शिव का पूजन, बद्रीनाथ में भगवान विष्णु का पूजन व अंत में प्रयागराज में आदिशक्ति की त्रिपुर सुन्दरी माता लक्ष्मी का पूजन किया गया। उन्होने शहरवासियों से अनुरोध किया कि उक्त ऐतिहासिक आयोजन में हर व्यक्ति अपना योगदान देकर धर्मलाभ उठाये, जिससे कि हनुमानगढ़ का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाये। शोभायात्रा के पश्चात महाआरती हुई जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।