0़9 सितम्बर को भरेगा विशाल जोड़ मेला, पाठों के हुए प्रकाश

0
173

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह में शहीदी जोड़ मेले  को लेकर शुक्रवार को लड़ीवार अखंड पाठ के भोग डाले गये व नये श्रीअखण्ड पाठ साहब के प्रकाश करवाये गये। इस मौके पर गुरद्वारा शाहिद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, बाबा जग्गा सिंह ने बताया इस गुरुद्वारे की सेवा शिरोमणी अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली मुखी बुडा दल के सानिध्य में यह जोड़ मेला मनाया जाएगा । जिसके नियमित रूप से इकोत्री पाठों की लड़ी वार अखंड पाठ आरंभ करवाये जा रहे है। अखंड पाठ के प्रारंभ में हेड ग्रंथि भाई बलविंदर सिंह ने शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए अरदास की। बाबा जोगा सिंह ने बताया यह अकोत्री पाठ लडीवार 10 सितंबर 2022 तक चलेंगे उस दिन पाठों के भोग डाले जाएंगे, 8 9 10 सितम्बर 2022 तीन दिन जोड़ मेला भरेगा

इसमें संत महापुरुष निहंग सिंह,जत्थेबंदिया, सिंग साहिबान संगता दे दर्शन करेंगे, 9 सितंबर रात्रि को दीवान सजाएंगे जिसमें संत महापुरुष भाई करनैल सिंह हजूरी रागी जत्था श्री अमृत साहिब, शिरोमणि ढाडी जत्था ज्ञानी तरसेम सिंह मोरांवाली, बाबा मनमोहन सिंह बारना वाले, भाई सुरजीत सिंह कन्हैया आदि पहुंचेंगे, 10 सितंबर को शाम 3 बजे अमृत पान कराया जाएगा जिसमें पंज प्यारे साहिबान दमदमा साहिब से आएंगे अमृत पान करवागे । जोड़ मेले में निहंग सिंहगो के नए लाइसेंस व पुराने रिन्यू कराए जाएंगे । बाबा जग्गा सिंह ने सभी इलाकेवासियों से कहा कि इस जोड़ मेले में बढ़-चढ़कर भाग ले  और अखंड पाठों में भी अपना तन मन धन से सहयोग करें । अखंड पाठ के प्रारंभ के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं