गुरूद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर में श्रीगुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर विशाल समागम

0
41

हनुमानगढ़। सोमवार को टाउन स्थित गुरूद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर में श्रीगुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर एक भव्य समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा साहिब में सुबह श्रीअखण्ड पाठ के भोग के बाद हैडगं्रथी बाबा जोगिन्द्र सिंह ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए विशेष अरदास की। अरदास के बाद विशाल समागम का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। समागम की शुरुआत गुरवाणी के पाठ से हुई, जिसमें ढाडी जत्था फुमन सिंह वर्ण सिरसावाले, गुणीज्ञानी जत्थों ने अपनी धार्मिक वाणी से संगतों को निहाल किया। सभी ने गुरु के उपदेशों पर चिंतन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस धार्मिक समागम में गुरू के उपदेशों का बखान किया गया और सिख धर्म के संदेशों को सभी तक पहुंचाया गया। समागम के दौरान, गुरू का लंगर अटूट बरताया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को श्रद्धापूर्वक भोजन वितरण किया गया। गुरू के इस लंगर ने एकता, भाईचारे और सेवा के महत्व को दर्शाया।

लंगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन किया और गुरु की असीम कृपा का अनुभव किया। गुरूद्वारा प्रधान बलकरण सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित संगत से आह्वान किया कि वे हमेशा गुरु के बताये मार्ग पर चलें और समाज में शांति, भाईचारे और एकता का संदेश फैलायें। उन्होंने कहा कि श्रीगुरू गोबिन्द सिंह का जीवन हमें साहस, त्याग और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। अस मौके पर अवल रहने वाले जिनहोने पढाई में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वालो बच्चो को व नगर परिषद के जेसीबी ड्राईवर विकास को प्रबन्ध कमेटी कि तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया ।  समागम के अंत में गुरु के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 इस मौके पर गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार कमेटी के प्रधान बालकरण सिंह ढिल्लों, जगदीप सिंह कोषाध्यक्ष, दर्शन सिंह सचिव, उप प्रधान अमर सिंह कोडा, डॉक्टर जगतार सिंह खोसा, पटवारी जसविंदर सिंह, जगदीश सिंह मूति, कपूर सिंह, सिंगारा सिंह, मलकीत सिंह, हरदयाल सिंह मूति, तरसेम सिंह जज, बलविंदर सिंह बिंदु, शुभेन्द्र सिंह शेरी, राज पीलीबंगा, राजवीर सिंह नौरंगदेसर, सोहन सिंह मरोक, नरेश छाबड़ा, भूपेंद्र सिंह कोडा, मंगल सिंह, गुरप्रीत सिंह चावला, लंगर सेवादार हैप्पी सिंह, प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह, करण सिंह आदि उपस्थित थे ।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।