डाक विभाग का वित्तीय समावेशन के लिए वृहत मेला आयोजित

0
130

संवादाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के भारतीय डाक विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन हेतु वृहत स्तर पर उप डाकघर प्रांगण में शुक्रवार को फ्यूजन केम्प आयोजित किया मेघा मेले की अध्यक्षता गोविन्द वैष्णव,अधीक्षक डाकघर मण्डल भीलवाडा विशिष्ट अतिथि सुनीत कुमार, मुख्य प्रबन्धक आईपीपीबी शाखा न्यू दिल्ली अतिथी में पार्षद राजेश सोलंकी अशोक छीपा देवीलाल पार्षद नूर मोहम्मद कायमखानी शाहपुरा रहे, अतिथियों, का माल्यार्पण सन्दीप जैन, निरीक्षक डाकघर शाहपुरा द्वारा किया गया.
मेले में ग्राहकों को एक ही स्थान पर बचत बैंक खातो के आलावा सुकन्या समृद्धि खाते, जीएजी पालिसी, आईपीपीबी खाते, एइपीएस एवं सीइएलसी आदि की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई | आधार में नाम, लिंग और वर्तमान पता आदि ऑनलाइन अपडेट किये गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।