श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित संभाग की सबसे बड़ी रामलीला में लोगों का भारी उत्साह

0
84

हनुमानगढ़। टाउन के  नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के सातवें दिन की शुरुआत श्री अमरनाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गण्ेाश जी की सचेतन झांकी की पूजा अर्चना से की आरती के पश्चात केवट द्वारा गंगा पार,दशरथ मरण व भरत मिलाप का मार्मिक नाटक का मंचन किया गया,   जिसको देखकर दर्शकों की आंखें नम हो उठी केवट कि भूमिका में महैन्द्र सिंह,भरत कि भूमिका में अशोक मिढ़ा,केकई कि भूमिका में चन्दमोहन ,राम कि भूमिका में ओम स्वामी, सीता कि भूमिका में राकेश कुमार, लक्षमण कि भूमिका में संजय सैन,कौशलया कि भूमिका में बन्टी मलोहत्रा,सुमित्रा कि भूमिका में मनिष नागपाल ने अदा कि ।

रामलीला के डायरेक्टर प्रेम रतन पारीक व उपडारेक्टर अशोक मिढ़ा के सानिध्य में यह रामलीला की जा रही है । रामलीला समिति के सचिव दिनेश तलवाडिया ने बताया पिछले 63 वर्षों से श्री रामलीला समिति द्वारा श्री रामलीला का रंगमंच पर मंचन मंजे हुए कलाकार द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि बीकानेर के संभाग की यह पहली रामलीला है जो श्रद्धा भाव से खेली जाती है । समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक 50 ग्राम चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी देवताओं की झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 15 दिनों तक सभी देवी देवताओं के तिलक होगा ।

यही सिक्का लॉटरी के द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को रात्रि 11.15 बजे श्री राम जी के हाथों से ड्रा द्वारा निकाला जाएगा जिसके भाग्य में यह सिक्का आएगा भगवान श्रीराम उसे अपने हाथों से देंगे । इस अवसर पर समिति संरक्षक बालकिशन गोल्याण,सचिव दिनेश तलवाडिया,पवन खदरिया,सुंदर बंसल,  सतीश गर्ग,पवन खदरिया, चांद रतन खदरिया , दीनदयाल मालपानी, मंच सेक्रेटरी प्रहलाद गुप्ता, तिलक राज सुधाकर,बहादुर सिंह चौहान, प्रेम गोयल, बाल किशन खदरिया अन्य गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु जन उपस्थित रहे । मंच संचालन प्रहलाद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है । रामलीला के दौरान  रामलीला पर आधारित दो प्रश्न दर्शकों से पुछे जाते है जो सही उत्तर देते है उसे दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर न्यास द्वारा पुरस्कार दिया जाता है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।