नव वर्ष व जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान का आयोजन किया गया

0
164

हनुमानगढ़ टाउन के श्री कानाराम मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा संचालित सहारण ब्लड बैंक में आज नव वर्ष व जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान का आयोजन किया गया। इस मौके वेद प्रकाश झोरड़ ने बताया आज उनके पुत्र हरियांश झोरड़ पौत्र बनवारी लाल झोरड़ के जन्मदिन पर महा रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें युवा टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालकल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पूर्व आईजी गरीश चावला, भाजपा नेत्री गुलाब सीवर, बाल कल्याण समिति के सदस्य अनुराधा सहारण, डॉ प्रदीप सहारण थे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, रक्तदान से मरते हुए व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी बहाने जन्मदिन, पुण्यतिथि या अन्य समारोह पर रक्तदान चाहिए। रक्तदान वर्ष में दो बार आवश्य  करें । ताकि शरीर का ब्लड सरकुलेशन बना रहे रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है ।  इस मौके पर युवा टीम के सदस्य  हरविंदर नागपाल हनी, रमेश काठपाल,पवन झोरड़, पंकज सिंगला, जाकिर हुसैन, विक्रम धूड़िया, देवन सिंगल, यश चिलाना, मंगू आहूजा, राकेश कुक्कड़, भरत सैनी सोम जंटा सिंह,  आदि ने सहयोग किया । इस रक्तदान में लगभग 101 यूनिट रक्तदान किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।