विशाल रक्तदान शिविर 28 को

0
181

शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए माता जगरानी विद्यावती फांउडेशन की स्थापना भी होगी

संवाददाता भीलवाड़ा। केंसर सहित अन्य रोगों के उपचार के लिए कार्यरत श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान की ओर से 28 सितम्बर मंगलवार को श्री नवग्रह आश्रम परिसर में सहयोग सेवार्थ फांउडेशन संस्थान भीलवाड़ा एवं टीम 10 मिनट देष के नाम के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों को आज आयोजन समिति ने अंतिम रूप दिया है। शिविर संयोजक महिपाल सिंह चोधरी ने बताया कि शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती के मौके पर आयोजित इस शिविर को लेकर जिले भर में युवाओं में काफी उत्साह है। भगतसिंह को श्रृद्वाजंलि देने के लिए ही यह आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शहीद ए आजम भगतसिंह की माताजी जगरानी विद्यावती की स्मृति को चिरस्थायी करने के लिए छोटे बच्चों को शिक्षा एवं खेलों में बढ़ावा देने के लिए माता जगरानी विद्यावती फांउडेशन की स्थापना भी की जायेगी। इसके माध्यम से बाद में शिक्षा व खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को सहयोग किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।