गुरु रविदास जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन

22

हनुमानगढ़ टाउन में आज शुक्रवार को रेगर धर्मशाला में गुरु रविदास सेवासमिति  द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर 22वें विशाल भंडारे का आयोजन  किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गुरु रविदास जी के भजनों व उपदेशों के साथ भक्तिभाव से दिन मनाया। समिति के सदस्य पुरखाराम रेगर व मनोहर रेगर ने बताया कि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में 8 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे गंगा मैया मंदिर से शुरू होकर रेगर मोहल्ला, लोहिया कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी होते हुए रेगर धर्मशाला तक निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास जी के भजनों का गायन किया और पूरे नगर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। आज, गुरु रविदास जी की जयंती पर रेगर धर्मशाला में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने मिलकर गुरु महाराज की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में श्रद्धालुओं को ससम्मान भोजन कराया गया और गुरु रविदास जी के शिक्षाओं को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में गुरु रविदास सेवा समिति के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ सेवाएं दीं। समिति के सदस्यों ने कहा कि गुरु रविदास जी का संदेश सामाजिक समरसता और समानता पर आधारित है। उन्होंने जीवनभर जातिवाद और भेदभाव का विरोध किया और प्रेम, करुणा व भाईचारे की शिक्षा दी। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस विशाल आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और गुरु रविदास जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। हनुमानगढ़ टाउन में इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक सौहार्द्र और एकता को बढ़ावा मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।