हनुमानगढ़। हयुमन सोशन फाउण्डेशन द्वारा जंक्शन दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में राष्ट्रीय सेमीनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, राजस्थान जुड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय, यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, भीष्म कौशिक, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कमलजीत सैनी, एमजेएफ मोहित बलाडिया, मालवा हॉकी से मलकीत सिंह मान, पार्षद बलराज दानेवालिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन के सचिन सिंगला ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति गणेशराज बंसल ने पूरे देश में कार्य कर रही एचएसएफ सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि देश की आबादी का एक प्रतिशत लोग भी अगर रक्तदान करें तो देश में रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। लेकिन कुछ भ्रांतियों के कारण व जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से बचते हैं। इसलिये रक्तदान के प्रति जागरूकता अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में देश में किसी की मृत्यु रक्त की कमी से न हो। इसके लिये स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमें इस कार्य को निःस्वार्थ भाव से करना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान जूड़ो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय ने कहा कि एचएसएफ सोसायटी की कोरोना काल के दौरान रक्तदान और प्लाज्मादान से मरीजो की जान बचाने की सराहना की और कहा कि ये गर्व की बात है कि ये संस्था के सदस्य पूरे देश में सबसे बड़ा रक्त बैंक है और किसी की जिन्दगी बचाने के लिये किया गया ये दान सबसे महान दान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना दिल की सेहत को सुधार सकता है और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। रक्तदान करने के बाद लगभग 10 मिनट आराम से लेटे रहना जरूरी होता है। रक्तदान 18 से 60 वर्ष तक की उम्र का स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।