इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें, ये है ऑनलाइन ITR फॉर्म-1 भरने का सही तरीका, देखें VIDEO

738

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए की शुरूआत हो चुकी है। सैलरी से या एक घर की संपत्ति या 50 लाख रुपये तक के अन्य स्रोतों से आय अर्जित करने वाले निवासी व्यक्ति को आईटीआर-1 फॉर्म भरना होता है।

यहां हम आपको ऑनलाइन रिटर्न फाइल आईटीआर-1 फॉर्म कैसे जमा करें उसके कुछ टिप्स बता रहे हैं। आप भी यदि इस फॉर्म के दायरे में आते हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 निर्धारित की गई है।

कैसे भरे आईटीआर-1 फॉर्म, इसके दो ऑप्शन है जो इस प्रकार है-

# ऑनलाइन वापसी जमा करें

# ऑफ़लाइन तरीके से xml अपलोड करें

ऑनलाइन वापसी जमा करें (आयकर वेबसाइट पर)

  • सबसे पहले incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
  • यहां यूजर आईडी, पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा के साथ लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको एक विकल्प दिखाई देगा- “आयकर रिटर्न दाखिल करें।” यहां क्लिक करें।
  • आईटीआर फॉर्म नाम, आकलन वर्ष और सबमिशन मोड का चयन करें। (ऑनलाइन तैयार करें और जमा करें)
  • विवरण भरकर ‘सबमिट करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी आईटीआर सफलतापूर्वक जमा कर दी गई है और ITR-V उत्पन्न किया जाएगा। लिंक पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें क्योंकि यह एक पावती के रूप में कार्य करता है। ITR-V को आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भी भेजा जाता है।

ऑफलाइन कैसे भरे-

  • incometaxindiaefiling.gov.in/home वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर, आपको ‘Offline Utilities’ नामक दाईं ओर एक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Income Tax Return Preparation Utilities पर क्लिक करें।
  • आकलन वर्ष का चयन करें जिसके लिए आप आईटीआर भरना करना चाहते हैं।
  • फिर ऑफ़लाइन उपयोगिता डाउनलोड करें जिसके माध्यम से आप अपना आईटीआर ई-फाइल करना चाहते हैं। (एक्सेल यूटिलिटी या जावा यूटिलिटी)
  • रिटर्न ऑफलाइन तैयार करें और आयकर वेबसाइट पर “आयकर रिटर्न दाखिल करने” के विकल्प पर इन यूटिलिटीज के माध्यम से उत्पन्न एक्सएमएल अपलोड करें।

ऐसे आप आईटीआर-1 जमा कर सकते हैं। हालांकि, अपनी आयकर रिटर्न दाखिल करने के बाद, रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए इसे दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर अपनी वापसी को ई-वेरीफाई करना न भूलें।

वी़डियो भी देखें-

 

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं