लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए को इस निर्णायक मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है।
उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का मौका दिया जाएगा। जिसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। इसके अलावा टीम के पास तीन कंडीशन है जिन्हें फॉलो कर पहुंच सकती इंडिया फाइनल में…
कंडीशन 1- साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच जीतना जरूरी
टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में ये मैच जीतना ही होगा। अभी 2 मैचों में टीम इंडिया के 2 प्वाइंट हैं। आखिरी मैच जीतने से उसके 4 प्वाइंट हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका के भी 2 प्वाइंट हैं और हार के बाद उसके इतने ही अंक रह जाएंगे, जिससे वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, श्रीलंका-पाकिस्तान के मैच की विनर टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों टीमों के अभी 2-2 प्वाइंट हैं और जीतने वाली टीम 4 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।
कंडीशन 2- अगर रद्द हो जाए साउथ अफ्रीका-भारत का मैच तो
अगर टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल जाएगा। इससे भारत और साउथ अफ्रीका के 3-3 प्वाइंट हो जाएंगे। ऐसे में, अफ्रीका के मुकाबले बेहतर रन रेट होने के कारण टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
कंडीशन 3- श्रीलंका-पाकिस्तान मैच भी रद्द हो जाए तो
अगर भारत-साउथ अफ्रीका के बाद ग्रुप बी का आखिरी मैच श्रीलंका v पाकिस्तान भी रद्द होता है तो इन दोनों टीमों के भी 3-3 प्वाइंट हो जाएंगे और ऐसे में बेहतर रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अब चारों टीमों के 3-3 प्वाइंट हो जाएंगे और इस स्थिति में भारत का फाइनल में पहुंचना तय है, क्योंकि पूरे ग्रुप में सबसे अच्छा रन रेट उसी का है।
दोनों टीमें हारी हैं पिछली मैचः
भारत और साउथ अफ्रीका ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच जीते, लेकिन दूसरे में दोनों ही टीमों को हार मिली। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में उसे श्रीलंका ने 7 विकेट से हरा दिया। जबकि, साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 96 रन से हराया और दूसरे मैच में वो पाकिस्तान से 19 रन (D/L) से हार गई थी।
यहां किल्क कीजिए और पढ़िए आज के ताजा खबरें:
- किसान आंदोलनः MP में आज शांति के लिए उपवास करेंगे शिवराज सिंह
- Video: किसान आंदोलन को भड़काते दिखे कांग्रेस नेता, विधायक बोलीं- फूंक दो थाना…
- 15 जून से होगा राजस्थान में किसान आंदोलन, जोधपुर के 50 हजार किसान होंगे शामिल
- रमजान के मौके पर वोडाफोन लाया 786 प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड मजा
- पार्क में कर रहा था बच्ची से रेप की कोशिश, भीड़ ने पीट-पीट कर किया अधमरा
- 30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं
- कॉलेज में लड़कियां क्यों बनाती हैं ब्वॉयफ्रेंड? ये है वो 4 वजह
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)