राजस्थान के इस युवक ने बदली जोमैटो मैन की किस्मत, देखें ये वीडियो

आदित्य ने दुर्गाशंकर को शोरूम में ले जाकर 90 हजार की बाइक दिलाई। बाइक की चाबी देने पर उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कि पुरानी साइकिल पर अपने ऑर्डर डिलीवर कर घर का गुजारा करता है।

0
524

राजस्थान: भीलवाड़ा के रहने वाले 18 साल के आदित्य शर्मा ने क्राउड फंडिंग के जरिय जोमैटो बॉय दुर्गाशंकर मीणा को मंगलवार को स्प्लेंडर बाइक दिलाई। आदित्य ने बताया कि 11 अप्रैल को जोमैटो पर कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया था। दोपहर 2 बजे 40 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में दुर्गा शंकर ऑर्डर लेकर आए।

आदित्य ने बताया कि डिलीवरी बॉय साइकिल पर भी टाइम पर ऑर्डर लेकर आ गया था। उससे बात करने पर उसकी माली हालत के बारे में पता चला। जाने लगा तो उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद किसी तरह जोमैटो से उसके बारे में और जानकारी जुटाई।

ट्विटर पर दुर्गाशंकर की एक फोटो अपलोड करके उसकी हालत और काम के बारे में बताया। बाइक दिलवाने के लिए 75 हजार रुपए की मदद मांगी। इसके बाद मदद के लिए कई लोगों के ट्वीट आए। देखते ही देखते ढाई घंटे बाद ही करीब 1.90 लाख की मदद मिल गई। आदित्य ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि आलम ये हो गया कि लोगों को मदद बंद करने की अपील भी करनी पड़ी

आदित्य ने दुर्गाशंकर को शोरूम में ले जाकर 90 हजार की बाइक दिलाई। बाइक की चाबी देने पर उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कि पुरानी साइकिल पर अपने ऑर्डर डिलीवर कर घर का गुजारा करता है। परेशानी होती थी, मगर पेट पालने के लिए जरूरी था। आदित्य ने बाइक पर बैठाकर दुर्गाशंकर के फोटो भी खींचे। जो अब खूब वायरल हो रही है। आदित्य की खूब तारिफ की जा रही है।

कौन है दुर्गा शकंर-
दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि वह सांवर के रहने वाले हैं। 12 सालों तक एक प्राइवेट स्कूल में इंग्लिश के टीचर रहे। कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बेरोजगार हो गए। घर में भी कोई नहीं है। ऐसे में शादी भी अभी तक नहीं हो पाई। 7 महीने पहले भीलवाड़ा आया। 4 महीने पहले पेट पालने के लिए जोमैटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू की। मीणा ने बताया कि घर नहीं होने के कारण रेस्टोरेंट में ही जगह मिलने पर सो जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।